पत्नी से उधार लेकर करोड़ो  की कंपनी शुरू करने वाले नारायण मूर्ति की स्टोरी

इंफोसिस 3.2 लाख करोड़ रुपए से अधिक की कंपनी बन गई है

 नारायण मूर्ति ने अपनी पत्नी सुधा से 10 हजार रुपए उधार लेकर इसकी नींव रखी थी.

नारायण मूर्ति की कहानी Story of Narayan Murthy, उनके योगदान और उनके उद्यमिता की प्रेरणा लाखों लोगों को प्रेरित करती है।

यह वह व्यक्तित्व हैं जिसने विश्व को यह बताया कि एक सफल पुरुष के पीछे एक महिला का हाथ होता है

Infosys की स्थापना 2 जुलाई, 1981 को पुणे में एन आर नारायण मूर्ति के द्वारा की गई।

मूर्ति ने अपनी पत्नी सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) से 10,000 उधार लेकर कम्पनी की शुरुआत की

नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति का यह मधुर सम्बन्ध ही था जिसने नारायण मूर्ति को अपने इस स्वप्न को संघर्ष की दिशा में प्रयासरत रहने की हिम्मत दी।

सुधा मूर्ति ने हमेशा अपने interviews में कहा है कि - ''हम दोनो एक दूसरे को कभी नियंत्रित करने का प्रयास नहीं करते बल्कि एक दूसरे का सम्मान करतें हैं''।