दिसंबर में घूमने के लिए भारत की सस्ती और 7 बेस्ट जगहें

शिमला - Shimla अगर आप बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं या आइस स्केटिंग करना चाहते हैं, तो आपको इस महीने में शिमला जरूर जाना चाहिए।

ऋषिकेश - Rishikesh ऋषिकेश का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में यहां की एडवेंचर एक्टिविटीज, मंदिर, घाट के खूबसूरत नजारे सामने लगते हैं।

अगर आप भी कुछ इसी तरह की चीजें देख रहे हैं, जहां आप कुछ धार्मिक चीजों में भी शामिल हो सकें, साथ ही रोमांच का भी भरपूर मजा ले सकें तो ऋषिकेश जैसी खुबसुरत जगह आप ही के लिए बनी है।

जैसलमेर - Jaisalmer जैसलमेर राजस्थान के सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में से एक है। दिसंबर के महीने में पर्यटकों के यहां घूमने की संख्या में काफी वृशि होती है।

कसोल - Kasol हिमाचल प्रदेश की ये खूबसूरती पार्वती नदी के तट पर स्थित है और हिमालय से घिरी हुई है। इस शहर में करने और देखने के लिए कई चीजें हैं

मनाली - Manali हिमाचल प्रदेश में एक और डेस्टिनेशन है, जिसे आपको दिसंबर के महीने में आपको जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क  नैनीताल जिले में स्थित, कॉर्बेट नेशनल पार्क नेचर लवर और वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक परफेक्ट जगह है