Chhath Puja Geet: छठी मइया के लोकप्रिय गीत, इन गीतों में बसती है छठ पूजा की महिमा
Chhath Puja Songs: छठ के महाप्रव की शुरुआत हो चुकी है। ये पर्व चार दिन का होता है । नहाय खाय के बाद, खरना होगा उसके बाद पहला शाम का सूर्य अर्घ दिया जाएगा और उसके बाद भगवान सूर्य देव का भोर का अर्घ दिया जाएगा। आइए इस मौके पर छठ मैया के गीतों को सुना जाए।
Chhath Puja Geet: छठ का महापर्व जो कि 4 दिन तक बिहार, उत्तर प्रदेश से लेकर पूरे देश-विदेश में मनाया जाता है। तो ऐसे मे सुने छठ मैया के गीतों को क्योकि छठ मैया के गीतों के बिना ये त्योहार अधूरा है आइए जानते हैं छठ पूजा के कुछ खास गीतों (chhath special sings) के बारे में, जिसके बिना छठ पर्व सूना-सूना लगता है.
छठ पूजा के लोकप्रिय गीत (Chhath Puja Songs)
Swati mishra chhath song
Jode jode falwa suruj dev
vishal mishra chhath song
chhathi maiya bulaye