सर्दियों में छुट्टि बिताने के लिए बेस्ट  हैं हिमाचल-उत्तराखंड के ये हिल स्टेशन 

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको सर्दियों के मौसम में जरूर जाना चाहिए.

अल्मोड़ा, उत्तराखंड-  अल्मोड़ा, उत्तराखंड की बेहद की खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां आपको खूबसूरत लैंडस्केप, प्राचीन मंदिर और प्रकृति के खूबसूरत नजारे है

कुफरी, हिमाचल प्रदेश-  कुफरी शिमला जिले का एक रिसॉर्ट शहर है. अगर आप शिमला की भीड़भाड़ से अलग रहना चाहते हैं तो कुफरी  जाना बेस्ट रहेगा 

मनाली, हिमाचल प्रदेश-  सर्दी की छुट्टियां और बर्फबारी का मजा लेने के लिए मनाली जा सकते हैं. यहा हिडिंबा देवी मंदिर, मनाली सेंचुरी और माल रोड पर एंजॉय करने का अपना मजा  है

मसूरी, उत्तराखंड-  मसूरी को पहाड़ियों की रानी भी कहा जाता है. मसूरी में घूमने-फिरने के लिए बहुत सी जगहे हैं आप यहां केम्प्टी फॉल्स, कंपनी गार्डन और मॉल आदि

पंगोट, उत्तराखंड-  आप नैनीताल जाने की बजाय इस बार सर्दियों में पंगोट जा सकते हैं. यह जगह नैनीताल से सिर्फ 45 मिनट की दूरी पर स्थित है.

पर्यटक प्रेमियों के लिए स्वर्ग हैं ओडिशा की ये रामसर साइटें