Glowing skin : चमकते चेहरे के लिए सुबह उठ कर करे ये काम
सुबह चेहरा धोने के लिए गुनगुने पानी से बहेतर रहेगा कि आप ठंडे पानी का इस्तेमाल करे,इससे चेहरा एकदम तरोताजा नजर आएगा
.अगर आप चेहरे पर नेचुरल ग्लो चाहते है तो घर से बाहर निकलने से पहले थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली को अपने गालों पर लगा ले
हफ्ते में एक बार सुबह शहद और दही या फिर दही और नीबू के मिक्सचर से चेहरे कि मसाज करे,देखिए फिर कैसे आपका चेहरा दमकता है
सुबह मेकअप में तमाम तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करे तो बहेतर रहेगा क्यों कि धुप में साफ़ दिखाई देता कि आपने अपने चेहरे पर क्या क्या लगा रखा है, बहेतर रहेगा कि अपने चेहरे को सुबह अच्छी तरह से क्लीन करके मॉइस्चराइजर करे और हा सनस्क्रीन क्रीम जरुर लगाये
सरसों के तेल को चेहरे पर लगाने से स्किन साफ होती है। स्किन की गहराई से सफाई होती है, स्किन मुलायम और सॉफ्ट बनती है। साथ ही स्किन के दाग-धब्बे और मुहांसों में भी आराम मिलता है।
नारियल का तेल अगर आपकी स्किन जरूरत से ज्यादा ड्राई है तो रात के समय नारियल का तेल (Coconut Oil) लगाकर सोना आपकी स्किन के लिए बे हद फायदेमंद साबित होगा