Business Idea: सिर्फ 50000 रुपये में शुरू करें केंचुआ खाद का बिजनेस,लाखों मे होगी कमाई

केचुआ खाद यानी वर्मी कम्पोस्ट की माँग आजकल बढ़ती जा रही है और जब तक कृषि रहेगी तब तक इसकी डिमांड रहेगी ऐसे मे आज हम आपको बता रहे हैं वर्मी कम्पोस्ट यानी केचुआ खाद के बिजनेस के बारे मे इसमें पशुओ के गोबर को केचुआ खाद में बदलकर आप आसानी से लाखों रुपये महीना कमा सकते हैं बाजार मे केचुआ खाद की कीमत 150 रुपये से 200 रुपये प्रती किलों होती है इस पोस्ट मे हम आपको बतायेंगे केचुआ खाद क्या होती है इसे बनाने की बिधि के बारे मे इसलिए इसे पूरा लास्ट तक पढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हमारे whatsaap से जुड़ने के लिए क्लिक करे

हमारे telegram से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

केंचुआ खाद (वर्मी कंपोस्टिंग) क्या है

केंचुआ के द्वारा जैविक पदार्थों जैसे फूल पत्ते, घरों मे सब्जियों के छीलके , पशुओ का गोबर आदि को खाने के बाद जो उपशिष्ट पदार्थ मल के रूप में बाहर निकलता है उसे वर्मी कम्पोस्ट या केंचुआ खाद कहते हैं। यह हल्का काला, दानेदार या देखने में चायपत्ती के जैसा होती है जो कि फसलों के लिए काफी अच्छी होती है इस खाद में कुछ  हारमोंस एवं एंजाइमस भी पाए जाते हैं जो पौधों की वृद्धि के लिए  लाभदायक होते हैं।

यह एकदम प्राकृतिक रूप से तैयार किया गया खाद होता है केंचुआ खाद की पहचान यह है कि इसमें बदबू नहीं आती है और जहां पर केंचुआ खाद को रखा जाता है वहां पर किसी भी तरह के मक्खी मच्छर या फिर कीट पतंगे नहीं पनपते हैं। वर्मी कंपोस्ट से वातावरण को किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं पहुंचता है

केंचुआ खाद(वर्मी कंपोस्ट) बनाने की विधि

  • केंचुआ खाद बनाने के लिए पहले ऐसे स्थान का चुनाव करें, जहाँ धूप ना आती हो, लेकिन वो स्थान हवादार हो।
    अब उस जगह पर 2 मीटर लंबा एवं 1 मीटर चौड़ी जगह के चारों ओर मेड़ बना लें जिससे कम्पोस्टिंग पदार्थ इधर-उधर बेकार न हो।
  • सबसे पहले नीचे 6 इंच का एक पर्त जिमसें आधा सड़ हुआ गोबर या वर्मी कम्पोस्ट हो, उसमें थोडा उपजाऊ मिट्टी मिलाकर फैला दें। जिसमें केंचुआ को प्रारंभिक अवस्था में भोजन मिल सकें। इसके बाद 40 केंचुआ प्रति वर्ग फीट के हिसाब से उसमें डाल दें।
  • इसके बाद घर एवं रसोई घर की सब्जियों के अवशेष आदि का एक परत डालें जो लगभग 8-10 इंच मोटा जो जाए।
    दूसरी परत को डालने के बाद पुआल, सुखी पत्तियां, गोबर आदि को आधा सड़ाकर दूसरे परत के ऊपर डालें। प्रत्येक परत के बाद इतना पानी का छिड़काव् करें कि जिससे परत में नमी हो जाए।
  • अंत में 3-4 इंच मोटी गोबर की परत डालकर ऊपर से ढँक दें तथा ऊपर बोरा डाल दें जिससे केंचुए आसानी से ऊपर नीचे घूम सकें।
  • प्रकाश की उपस्थिति में केंचुओं का आवगमन कम हो जाता है जिससे खाद बनाने में समय लग सकता है इसीलिए ढंकना आवश्यक है।
  • आप देखेंगे कि 50-60 दिनों में वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार हो जाएगी।
  • इसके बाद सबसे ऊपर के परत को हटाएं तथा उसमें से केंचुओं को चुनकर निकाल लें। इस प्रकार नीचे की परत को छोड़कर बाकी खाद इकट्ठा कर लें। छलनी से चालकर, केंचुओं को अलग किया जा सकता है, पुनः इस विधि को दुहराएं

Medical Courier Service के बिजनेस से होंगी तगड़ी कमाई, जानिए कैसे करें शुरू

केंचुआ कहाँ से खरीदें

केंचुए खरीदने को online ऐमज़ान से खरीद सकते है या  आप कृषि विज्ञान केंद्र जाकर या फिर नर्सरियों से केंचुए प्राप्त कर सकते हैं। आपको ये 80 रूपये से 150 रूपये प्रति किलो में आसानी से मिल जाएगे।
केंचुआ खाद (वर्मी कंपोस्टिंग)की कीमत
यदि आप 20 बेड यानी 20 होद से केंचुआ खाद बनाने वाला बिजनेस शुरू करते हैं तो इसमें केवल 20 से 50 हजार रुपये की लागत आएगी और 2 साल के अंदर आप केंचुआ खाद (वर्मी कंपोस्टिंग) के बिजनेस से 8 से 10 लाख रुपये कमा सकते है बस आपको online अच्छे से अपने कारोबार की मार्केटिंग करनी होगी.

PM Mudra Loan में मिलेगा 10 लाख रुपये तक का लोन, जानिए कैसे?

केचुआ खाद (वर्मीकंपोस्ट)कहां बेचे

  • केचुआ खाद को अमेजन व फ्लिपकॉर्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट का सहारा लेकर बेच सकते हैं. अगर आप 100 किलो केचुएं से बनी खाद को बेचते हैं तो 2 साल में अपने बिजनेस को 8-10 लाख रुपये के टर्नओवर वाला बना सकते हैं.
  • केंचुआ खाद बेचने के लिए आप सीधे किसान से संपर्क कर बेच सकते है या जिले में निजी व्यवसाय के रूप में वर्मीकंपोस्ट खाद को बेच सकते है.
  • बड़े-बड़े फार्म हाउस(Farm House), बागवान (Gardeners) और नर्सरी (Plant Nursery)में भी वर्मीकंपोस्ट को बेच सकते है
  • आजकल शहरों में जैविक बागवानी (Urban Farming) का चलन बढ़ता जा रहा है, इसलिये वहां भी केंचुये और केंचुये खाद को बेच सकते है
  • इसके अलावा अपना जीएसटी नंबर बनवाकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर वर्मीकंपोस्ट और केंचुये की बिक्री कर सकते हैं.

10 Online Business Idea जो आप 10,000 रुपये से कम में शुरू कर सकते हैं!