पूजा करते समय हाथ जाना क्या संकेत देता है
पूजा पाठ भगवान को खुश करने के लिए करते है लेकिन कई बार लोग ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसका बुरा फल उन्हें भुगतना पड़ता है।
आज हम कुछ ऐसे संकेतों के बारे में जानते हैं, जो पूजा के दौरान मिलते हैं और इन संकेतों का क्या मतलब है चलिए जानते है
पूजा में हाथ का जलना
यदि पूजा का दीपक जलाते समय, हवन-पूजन करते समय आपका हाथ जल जाए तो यह संकेत है कि आप भगवान की पूजा संभलकर करें।
आपसे पूजा में जाने-अनजाने में कोई गलती हुई हो तो उसकी माफी मांग लें। साथ ही पूरी कोशिश करें कि धार्मिक अनुष्ठान सही विधि से करें।
पू
जा के दौरान उबासी आना
पूजा करते समय यदि आपको बार-बार उबासी आती है तो यह भी अच्छा नहीं है। इसका मतलब है कि आपके अंदर किसी तरह की निगेटिविटी मौजूद है।
अर्जुन ने दुर्योधन की पत्नी भानुमति से क्यों की शादी जाने पूरी कहानी
WhatsApp से जुडने के लिए यह क्लिक करे