General Science ( सामान्य विज्ञान) Most Important Question and Answer For Railway , SSC and Vyapam

General science MCQ for RRB Group D Exam 2022: रेलवे में नौकरी करने का सपना देखने वाले देश भर के लाखों युवाओं का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है, क्योंकि रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी के 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी 2022 से विभिन्न चरणों में किया जाएगा, जिसके लिए देश के विभिन्न हिस्सों से एक करोड़ से अधिक आवेदन किए गए हैं, ऐसे में परीक्षा के लिए कंपटीशन में बहुत अधिक होने वाला है, इसलिए अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को अभी से परीक्षा की तैयारी में जुट जाना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए हमारे द्वारा रोजाना ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए प्रैक्टिस सेट/प्रीवियस ईयर क्वेश्चन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए general science के अंतर्गत पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, General science के इन सवालों को परीक्षा से पूर्व आपको एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।

General Science ( सामान्य विज्ञान)

  1. किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है-

(A)सोडियम

(B)मर्करी

(C)कॉपर

(D)आयरन

Ans- सोडियम

2.वर्षा की बूंद गोलाकार होने का क्या कारण है

(A)  पृष्ठ तनाव

(B) केशकत्व

(C) स्यंता

(D) बर्नोली प्रमेय 

Ans- पृष्ठ तनाव

3. आकाश नीला प्रतीत होने का क्या कारण है

(A )प्रकाश का प्रकीर्णन

(B) प्रकाश का अपवर्तंन

(C) पूर्ण प्रबरतं

(D) A&B

Ans- प्रकाश का प्रकीर्णन

4. विद्युत का सर्वोत्तम चालक है

(A)सिल्वर

(B)लेड

(C)कॉपर

(D)एलुमिनियम

Ans- (A)सिल्वर

5. उबलते जल की अपेक्षा भाप से हाथ अधिक जलता है , क्योंकि –

(A) जल मे गुप्त ऊष्मा होती है

(B) भाप में गुप्त ऊष्मा नही होती है

(C) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है

(D) जल मे ताप कम होता है

Ans-  भाप में गुप्त ऊष्मा होती है

Important Question and Answer for group D

6.सोडा वाटर में नींबू का रस डालते हैं तो बुलबुले निकलने लगते हैं क्योंकि इसमें होता है-

(A)क्षार

(B)अम्ल

(C)उदासीन

(D)उपरोक्त सभी

Ans क्षार

7. पास आती रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति बढ़ती जाती है इसका कारण

(A) बर्नोली प्रमेय

(B) डॉप्लर प्रभाव

(C) अर्कमीडिज

(D) फ्लेमिंग रूल

Ans-डॉप्लर प्रभाव

8 .कटे हुए सेब का रंग कुछ देर बाद भूरा हो जाता है क्योंकि वह वायु से क्रिया करके बना लेता है-

(A)आयरन ऑक्साइड

(B)पोटेशियम ऑक्साइड

(C)एल्यूमीनियम ऑक्साइड

(D)सोडियम ऑक्साइड

Ans– आयरन ऑक्साइड

9.तेल दीप की बत्ती में तेल ऊपर चढ़ने का क्या कारण है –

(A) पृष्टीय तनाव

(B) केशकत्व

(C) स्यंता

(D) बर्नोली प्रमेय

Ans-केशकत्व

10.चूने में पानी मिलाने पर कौन सी गैस निकलती है?

(A)ऑक्सीजन

(B)कार्बन डाइऑक्साइड

(C)हाइड्रोजन

(D)हिलियम

उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड

11.हरी मेहंदी में निम्न में से कौन सा पदार्थ पाया जाता है जिसके कारण वह लाल हो जाती है?

A)लासोन

(B)पोटेशियम

(C)कार्बन

(D)आयरन

Ansलासोन

12. ऑक्सीकरण अभिक्रिया में क्या होता है-

(A)ऑक्सीजन का जुड़ना

(B)हाइड्रोजन का जुड़ना

(C)ऑक्सीजन का अलग होना

(D)इलेक्ट्रॉन ग्रहण करना

Ans- ऑक्सीजन का जुड़ना

13. नीले लिटमस पत्र को किस रंग में परिवर्तित कर देता है-

(A)सफेद

(B)लाल

(C)काला

(D)बैंगनी

Ans-लाल

14. क्षार लाल लिटमस को करता है

-(A)काला

(B)सफेद

(C)नीला

(D)बैंगनी

Ans नीला

15.किस के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई दिखाई देती है –

(A)प्रकाश का अपवर्तंन

(B) प्रकाश का प्रकीर्णन

(C) परावर्तंन

(D) B&C

Ans- प्रकाश का अपवर्तन

16. बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाती हैं क्योंकि

(A) दाब कम होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है

(B)दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है

(C) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है

(D) दाब अधिक होने से कोई असर नई पड़ता

 Ans- दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है

17. कटे हुए सेब का भूरा होने के कारण है सेब में उपस्थित-

(A)कैल्शियम

(B)जिंक

(C)आयरन

(D)आयोडीन

Ans-आयोडीन

)18. प्रेशर कुकर में सब्जियां जल्दी पकाई जा सकती है क्योंकि

(A) दाब बढ़ जाने से क्वथनांक बढ़ जाता है

(B)दाब बढ़ जाने से क्वथनांक कम हो जाता है

(C) दाब कम हो जाने से क्वथनांक बढ़ जाता है

(D) दाब कम जाने से क्वथनांक कम हो जाता है

Ans-– दाब बढ़ जाने से क्वथनांक बढ़ जाता है

19. हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही निकलने लगती है इसका क्या कारण है

(A) वायुदाब अधिक होने के कारण

(B)वायुदाब का कोई प्रभाव नही

(C)वायुदाब में कमी के कारण

(D) वायुदाब ना होने के कारण

Ans- वायुदाब में कमी के कारण

20जब किसी वस्तु काे पानी में डुबाेया जाता है ताे उस पर ऊपरी बल कार्य करता है , ताे उस बल काे क्या कहते है ?

(A) उत्प्लावक बल

(B) बनोली बल

(C )अर्कमीडिज

(D) अभी केंद्रीय बल

Ans-उत्प्लावक बल

इस आर्टिकल में हमने जनरल साईंस (General science MCQ for RRB Group D) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया जो 23 फ़रवरी 2022 से शुरू होने वाली रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, और अधिक जानकारी के लिए डेली ब्लॉग पर विजिट करे.