करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। daily Current Affairs बैंकिंग, एसएससी, यूपीएससी, रेलवे और किसी भी परीक्षा का एक महत्वपूर्ण खंड है.2022 में होने वाली आगामी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस खंड के साथ अच्छी तैयारी करनी चाहिए.करंट अफेयर्स हमारे विशेषज्ञों द्वारा सभी प्रतियोगी परीक्षाओं यूपीएससी, एसएससी, आईएएस, रेलवे-आरआरबी, यूपीपीएससी, यूकेपीएससी, टीएनपीएससी, एमपीपीएससी और अन्य राज्य सरकार की नौकरियों के लिए इस पृष्ठ पर दैनिक और मासिक आधार पर करेंट अफेयर्स और जीके तथ्यों को पढ़ते रहें। देश और दुनिया भर में हाल की घटनाओं के बारे में जागरूक रहें और आगामी परीक्षा के लिए तैयार रहे daily Current Affairs पढ़ते रहे.
डेली करेंट अफेयर्स : Daily Current Affairs
डेली करेंट अफेयर्स 23 जनवरी 2022
Q. 1. 23 जनवरी 2022 काे नेताजी सुभाष चंद्र बाेस जी की काैन सी वी जंयती मनाई गई ?
Ans: 125 वी.
Q.2. कोयला क्षेत्र से संबंधित प्रमुख प्रदर्शन संकेतक (KPI) को साझा करने के लिए “कोयला दर्पण” पोर्टल किसने लॉन्च किया है?
Ans अनिल कुमार जेन
Q.3.हाल में ही भारतीय मूल के किस व्हाइट हाउस अधिकारी ने सैन्य कार्यालय के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया ?
Ans: माजू वर्गीज
Q.4.हाल में ही भारत के किस अंडर – 19 क्रिकेट खिलाड़ी ने अंडर – 19 विश्व कप में एक मैच में सर्वाधिक रिकॉर्ड बनाया ?
Ans: राज बावा ने
Q. 5. हाल में ही तेल कंपनी शेल ने अपने नाम से जुड़े रॉयल डच काे कितने साल बाद हटाया ?
Ans: 115 वर्ष बाद
Q.6. 44 वा कोकबोरोक दिवस कोकबोरोक भाषा के विकास का जश्न मनाने के लिए किस राज्य में मनाया जाने वाला त्योहार है?
Ans त्रिपुरा
Q.7.इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ वर्किंग वूमेन अवार्ड किसने जीता है
Ans: सुष्मिता सेन ( शो ‘आर्या 2’) के लिए
Q. 8.हाल ही मे पीएम मोदी कहा पर संत रामानुजाचार्य की 216 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, करेंगे
Ans: हैदराबाद
Q. 9. पूरी दुनिया का चक्कर लगाने वाली सबसे कम उम्र की महिला पायलट कोन है?
Ans: ज़ारा रदरफोर्ड
Q.10. गृह मंत्री अमित शाह ने देश का पहला जिला सुशासन सूचकांक कहा पर जारी किया है?
Ans: जम्मू-कश्मीर