पेट में सूजन के लक्षण और दर्द के हो सकते हैं ये 5 कारण, जाने पेट में सूजन के घरेलु उपचार पेट में सूजन और दर्द के हो सकते हैं ये 5 कारण, जाने पेट में सूजन के घरेलु उपचार
पेट दर्द के होते हैं ये कारण abdominal pain motives पेट दर्द की परेशानी सामान्य कारणों के साथ- साथ कुछ गंभीर कारणों से भी हो सकती है । ऐसे में अगर आपको लंबे समय से पेट दर्द की शिकायत है तो समय पर अपना इलाज कराएं । आइए जानते हैं पेट दर्द का कारण क्या है?
stomach pang reasons: पेट दर्द होना काफी आम है । इसलिए कई लोग पेट दर्द की समस्या को इग्नोर कर देते हैं । अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सतर्क हो जाएं । पेट में दर्द और सूजन सामान्य कारणों के साथ- साथ कुछ गंभीर कारणों से भी हो सकता है । इस स्थिति में पेट दर्द की परेशानी को नजरअंदाज करना आपके लिए घातक साबित हो सकता है ।
इसलिए अगर आपको लंबे समय से पेट दर्द की परेशानी हो रही है तो इस स्थिति में डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें । ताकि समय पर आपका इलाज किया जा सके । आइए जानते हैं पेट में सूजन और दर्द किन कारणों( stomach pain causes) से हो सकता है?
ये भी पढे:- 99 प्रतिशत ब्लॉकेज को भी रिमूव कर देता है पीपल का पत्ता
पेट में सूजन के लक्षण और दर्द क्यों होता है?
1. गैस्ट्रोएंटेराइटिस( Gastroenteritis)
पेट में दर्द और सूजन की परेशानी गैस्ट्रोएंटेराइटिस के कारण हो सकता है । यह एक संक्रमण से जुड़ी समस्या है, जिसकी वजह से आपको पेट में दर्द, सूजन, मतली, बुखार जैसे लक्षण दिख सकते हैं । इस परेशानी ग्रसित व्यक्ति को खाने के तुरंत बाद काफी तेज दर्द और मतली होने लगती है ।
हालांकि, यह समस्या समय के साथ धीरे- धीरे ठीक हो जाती है । अगर आपको गैस्ट्रोएंटेराइटिस की परेशानी दो दिनों से अधिक रहे तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से सलाह लें । ताकि संक्रमण की इस परेशानी का समय पर इलाज किया जा सके ।
2. इरिटेबल बोवेल सिंड्रोम( perverse bowel pattern)
इरिटेबल बोवेल सिंड्रोम से ग्रसित मरीजों में पेट में काफी दर्द और सूजन की परेशानी हो सकती है । इस परेशानी से ग्रसित व्यक्ति को मुख्य रूप से खाना पचाने में परेशानी होती है । इस स्थिति में पेट दर्द होने पर जब आप मल त्याग करते हैं, तो दूर हो जाती है । लंबे समय तक इरिटेबल बोवेल सिंड्रोम( perverse bowel pattern) से ग्रसित व्यक्ति को समय पर इलाज की आवश्यकता होती है ।
3. गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज( gastroesophageal influx illness)
गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज( जीईआरडी) से ग्रसित व्यक्ति को पेट में दर्द के साथ- साथ सूजन, मतली, शारीरिक कमजोरी जैसी महसूस होती है । अगर समय पर गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज का इलाज नहीं कराया जाए, तो यह गंभीर रूप धारण कर सकता है । ऐसे में गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज का समय पर इजाज जरूरी है, ताकि इसकी गंभीरता को कम किया जा सके ।
4. कब्ज की परेशानी( Constipation)
कब्ज की परेशानी से ग्रसित व्यक्ति को पेट में दर्द और सूजन की शिकायत हो सकती है । इस समस्या से ग्रसित व्यक्ति के आंत में काफी ज्यादा अपशिष्ट पदार्थ जमा हो जाते हैं, जिसकी वजह से आंत पर प्रेशर पड़ता है जो पेट दर्द का कारण बन सकता है । कब्ज की समस्या से ग्रसित व्यक्ति को अपने आहार में फाइबर और तरल पदार्थों को शामिल करने की जरूरत होती है । अगर आप लंबे समय से कब्ज की समस्या से जूझ रहे हैं तो इस स्थिति में एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें ।
5. क्रोहन रोग( Crohn’s sickness)
क्रोहन की परेशानी से जूझ रहे व्यक्ति को पेट में दर्द, सूजन, उल्टी, मतली जैसी परेशानी महसूस होती है । लंबे समय तक क्रोहन रोग से जूझ रहे व्यक्ति को कुपोषण भी हो सकता है । साथ ही वजन भी तेजी से गिरता है । ऐसे में क्रोहन डिजीज का समय पर अपना इलाज कराएं ।
पेट दर्द के अन्य कई गंभीर कारण हो सकते हैं । ऐसे में अगर आपको लंबे समय से पेट दर्द की परेशानी हो रही है तो एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें । ताकि पेट दर्द और सूजन की गंभीरता को कम किया जा सके ।
नोट:-हेल्लो दोस्तों मेरा नाम शुभम है अगर आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज हमारे whatsapp ग्रुप को जरुरु ज्वाइन करे, यहाँ हम कई विषयों पर आपसे कई प्रकार कि जानकारी शेयर करते है तो प्लीज ग्रुप ज्वाइन करे ,लिंक नीचे दी गयी है और अगर मुझसे आर्टिकल लिखते समय कोई गलती हो गयी हो तो उसके लिए मुझे माफ़ करे …में अपनी गलती सुदारने कि पूरी कोशिश करूँगा।thank you…
लिंक:– Whatapps Link
Kabj ka Ilaj: कब्ज की परेशानी दूर करने में बेहद फायदेमंद है,अमरूद का सूप, जाने बनाने का तरीका