Shiv Thakare के साथ देर रात नजर आईं डेजी शाह, यूजर्स बोले- आप दोनों लवर बन जाओ

Shiv Thakare के साथ देर रात नजर आईं डेजी शाह, यूजर्स बोले- आप दोनों लवर बन जाओ शिव ठाकरे (Shiv Thakare) इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आ रहे हैं। सोमवार को शिव ठाकरे और डेजी शाह को एक साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान शिव डेजी की गाड़ी में बैठे नजर आए। सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है। दोनों को साथ देख फैंस इन्हें लवर बता रहे हैं।Shiv Thakare And Daisy Shah: मराठी बिग बॉस विनर और बिग बॉस 16 में नजर आ चुके शिव ठाकरे (Shiv Thakare) इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आ रहे हैं। सोमवार को शिव ठाकरे और डेजी शाह को एक साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान शिव, डेजी की गाड़ी में बैठे नजर आए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शिव और डेजी हुए स्पॉट:-

बता दें, शिव ठाकरे और डेजी शाह की दोस्ती खतरों के खिलाड़ी 13 के सेट पर हुई थी। दोनों ने शो के सेट पर काफी मस्ती की। शूटिंग पूरी होने के बाद अब दोनों की दोस्ती बरकरार है। इसी बीच अब दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसे सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है। वीडियो में शिव फोटोग्राफर्स को देखकर गाड़ी का शीशा नीचे करते हैं और कुछ कहने वाले होते हैं कि तभी डेजी अपने हाथ से उनका मुंह बंद कर देती हैं और सभी हंसने लग जाते हैं।

शिव ठाकरे और डेजी शाह की तस्वीरें हुईं वायरल:-

Shiv Thakare Spotted With Daisy Shah Amid Dating Rumors: ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के वक्त से ही शिव ठाकरे और डेजी शाह की दोस्ती काफी चर्चा में बनी हुई है। केपटाउन में रहते हुए शिव ठाकरे और डेजी शाह इतने अच्छे दोस्त बन गए कि लोगों को उनपर शक होने लगा कि कहीं दोनों एक-दूजे को डेट तो नहीं कर रहे हैं। अभी तक जहां फैंस को उनकी केपटाउन से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो देखने को मिलती थीं तो अब वहीं शिव ठाकरे और डेजी शाह इंडिया में भी साथ-साथ घूमते दिखाई देते हैं। बीते दिन शिव ठाकरे और डेजी शाह साथ नजर आए, जिन्हें देखकर पैपराजियों ने भी उनकी टांग खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ा। तो चलिए एक नजर डालते हैं शिव ठाकरे और डेजी शाह की इन तस्वीरों पर-

यह भी पढे :- Main causes of asthma and method of making Ayurvedic medicine for asthma?अस्थमा होने के मुख्य कारण एवं अस्थमा कि आयुर्वेदिक दबा बनाने कि विधि?

         विटामिन A क्या है विटामिन A से होने बाले लाभ और हानि एवं इसके प्रमुख स्त्रोत,

 दोनों के बीच है क्लोज बॉन्ड:-

गाड़ी से उतरकर दोनों बाहर आते हैं। फोटोग्राफर्स दोनों साथ आते हैं देख कहते हैं वाह क्या जोड़ी है। तो शिव पहले शरमा जाते हैं और फिर कहते हैं क्या बोलते हो यार। तभी डेजी कहती हैं कि बिना कॉमेंट्री के नहीं रह पाते न तुम लोग। फोटोज क्लिक करवाने के बाद दोनों चले जाते हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो पर फैंस कमेंट कर रहे हैं कि आप दोनों लवर बन जाओ। तो कोई कमेंट कर रहा है कि दोनों साथ में अच्छे लग रहे हैं।

शिव के साथ बना अच्छा बॉन्ड- डेजी:-

हाल ही में एक इंटरव्यू में खुद डेजी ने कहा था, खतरों के खिलाड़ी 13 में मेरा शिव और अंजुम के साथ अच्छा रिश्ता बना है। इनके साथ मेरी जल्दी बॉन्डिंग हो गई थी। अंजुम और मेरा लड़कियों वाला बॉन्ड है। कई बार हम एक-दूसरे के साथ अपनी चीजें शेयर करते थे। वहीं शिव के साथ मैं बेमतलब की बातों में बहस करती हूं। हमारे बीच बहुत तू-तू मैं-मैं होती है। ऐसे ही हमारा एक-दूसरे के साथ कनेक्शन बना।

यह भी पढे:- 10 Ways Sugar Is Destroying Your Health10 तरीके से चीनी आपके स्वास्थ्य को नष्ट कर रही है?

डेज़ी शाह शिव ठाकरे के साथ अपने रिश्ते पर:-

डेज़ी शाह शिव ठाकरे के साथ एक विशेष बातचीत में, डेज़ी शाह ने उल्लेख किया कि शूटिंग के दौरान उन्होंने शिव के साथ ‘घाघरा’ रील कैसे बनाई।

“यह बहुत यादृच्छिक था। एक दिन, हम नाश्ता कर रहे थे और शिव ‘सन, डेज़ी’ कहते हुए मेरे पास आए। मैंने कहा, ‘क्या हुआ?’ उन्होंने ‘घाघरा’ पर एक रील बनाने का सुझाव दिया। मैंने शिव की ओर देखा और उनसे कहा कि मुझे उस गाने के बोल नहीं पता हैं। मैंने उन्हें बताया कि मुझे केवल गाने का मुख्य छंद पता है। मैं और शिव 2 घंटे तक गाना सुन रहे थे और गीत के बोल याद कर रहे थे और फिर हमने इसे शूट किया। लेकिन कल्पना कीजिए कि हमने रील को ट्रैक पैंट और जींस में शूट किया, जबकि गाना घाघरे के बारे में है,” डेज़ी ने कहा।

अभिनेत्री ने आगे बताया, “शो में शिव और अंजुम के साथ मेरे सबसे अच्छे रिश्तों में से एक था। मैं तुरंत उनके साथ जुड़ गई। अंजुम और मैं लड़कियों वाली चीजों को लेकर बंध गए। कई बार हम एक-दूसरे को अपनी चीजें देते थे। इस तरह हमारा बंधन बना। और फिर शिव और मैं बेमतलब की बातों पर बहस करते थे और हमारे बीच तू-तू मैं-मैं होती थी। मुझे लगता है कि इस तरह हम एक-दूसरे से जुड़ गए।”

यह भी पढे:-Upstox Kya hai in hindi | Upstox से पैसे कैसे कमाएं?

नोट:-हेल्लो दोस्तों मेरा नाम शुभम है अगर आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज हमारे whatsapp ग्रुप को जरुरु ज्वाइन करे, यहाँ हम कई विषयों पर आपसे कई प्रकार कि जानकारी शेयर करते है तो प्लीज ग्रुप ज्वाइन करे ,लिंक नीचे दी गयी है और अगर मुझसे आर्टिकल लिखते समय कोई गलती हो गयी हो तो उसके लिए मुझे माफ़ करे …में अपनी गलती सुदारने कि पूरी कोशिश करूँगा।thank you…

यह भी पढे :- Whatapps Link

यह भी पढे :- भीगे काले चने खाने के फायदे और नुकसान-Bhige Kale Chane Khane Ke Fayde Aur Nuksan

 क्या क्रिएटिनिन से बाल झड़ते हैं?क्रिएटिनिन बढ़ने के कारण,लक्षण एवं क्रिएटिनिन स्तर घटाने के देसी नुस्खेDoes creatinine cause hair fall? Reasons for increasing creatinine, symptoms and home remedies to reduce creatinine level

    शरीर में सुस्ती और थकान दूर करने के उपाय