Instagram Se Paise Kaise Kamaye hindi me 2022
ऐसे तो कई तरीके है online पेसे कमाने के लेकिन जब बात आती है सोशल मीडिया मे पैसे कमाने की तो सबसे जादा पॉपुलर है instagram जिससे कई सारे लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे है अगर आप भी सोशल मीडिया से पैसा कमाना चाहते है तो आज हम आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ये बतायंगे। जिसका यूज़ करके आप लाखों रूपये महीना कमा सकते है
Instagram से पैसे कमाने के लिये सबसे जरुरी चीज आपके पास ज्यादा से ज्यादा नंबर में Followers होने चाहिए इस पोस्ट मे हम आपको बताएँगे कि insagram पर फॉलोवर केसे बढ़ाए.उसके लिए आप इस पोस्ट को अच्छे से स्टेंट by स्टेंट फॉलो करे जो की हम बताने जा रहे है तो चलिए जानते हैं कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2022
Instagram Se Paise Kaise Kamaye
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट होना चाइये व सबसे पेले आपको एक niche सेलेक्ट करना होगा
1. Select Niche
आपको ऐसी Niche choose करनी है जो आपको पसंद है और उस Topic का आपको नॉलेज है जिससे की आप उस topic पर अच्छे से लिख सके और लिखने मे आसानी हो, जैसे motivation, health, fashion, make money, etc ऐसे ही और भी कई टॉपिक है जो आपको पसंद हो या आपको जिस भी फिल्ड मे अच्छा नालेज है उस niche को select करें.
Instagram प्रोफाइल बनाये instagram प्रोफाइल को सुंदर बनाएं, जैसे कि अकाउंट का नाम यूनिक रखे, प्रोफाइल पिक्चर को अट्रैक्टिव बनाएं और बायो में भी इंफॉर्मेशन भरे।.Bio में आपके channel के बारे मे सारी Information दे और साथ मे इमोजी का भी use करे जैसे-helth से related topic है तो हेल्थ बाली इमोजी 🌱🌿🍏🍎 use करे.
2. Post Frequency
इंस्टाग्राम अकाउंट को जल्दी grow करने के लिए डेली 3-4 पोस्ट करने होंगे। ओर जब अकाउंट grow हो जाए तो आप हर रोज़ का एक पोस्ट भी कर सकते हैं। लेकिन पोस्ट डेली उपलोड करना है एक भी दिन का gape नहीं होना चाइये नही तो आपकी reach कम हो जायेगी जिसका असर फॉलोवर्स पर पड़ेगा.
3. Followers बढ़ाएं
इंस्टाग से पैसे कमाने के लिए सब से जादा जरूरी है follower इंस्टाग्राम अकाउंट पर followers बढ़ाने के लिए इन चीजों को फॉलो करें –
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डेली 3-4 पोस्ट करे.
हर पोस्ट में रिलेटेड Hashtags का इस्तेमाल करें.
फेसबुक अकाउंट को इंस्टा से लिंक करें.
Stories – अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डेली 4- 5 Stories डाले, जब account grow हो जाए तो एक स्टोरी डाल सकते है.
Reels– डेली एक रील भी डाले क्योकि बिना reel के आपका Account बिन आत्मा के जैसा है इसलिए डेली एक रील जरूर डाले.
5. Engagement
जितने ज्यादा फॉलोवर्स होंगे आपका इंगेजमेंट भी उतना ही बढ़ेगा Engagement के लिए आपको हमेशा अपनी पोस्ट से related Hashtags का यूज़ करे.हमेशा अपनी पोस्ट के साथ hashtags का use करे और हर बार अलग अलग hashtags का प्रयोग करे आपको कभी भी हैशटैग्स को repeat नहीं करना है और हर पोस्ट में अलग अलग Hashtags डाले.
6. Cross Promotion
इंस्टाग्राम अकाउंट को grow करने के लिए cross promotion करना चाइये क्रॉस प्रमोशन का मतलब अन्य लोगों के स्टाग्राम अकाउंट से अपने Instagram अकाउंट को प्रमोट करना है
For examble- के अगर आपका पेज हेल्थ से संबंधित है तो आप दूसरे health से सम्बन्धित पेज के owner से बात कर सकते है कि आप उसके अकाउंट पर अपना पोस्ट करना चाहते हैं और बदले में वो भी आपके अकाउंट पर पोस्ट कर सकता है। इसे cross promotion कहते हैं। इसमें दोनों के अकाउंट जल्दी grow हो जाते है.
Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2022
अगर आप Instagram से पैसे कमाने चाहते है नीचे दीए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
6.1 Affiliate Marketeting करके
Affiliate Marketing में आप किसी भी कंपनी के जैसे amazon कंपनी के प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको पहले किसी भी ऑनलाइन प्रोडक्ट selling कंपनी का Affiliate Marketing अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आप उसके प्रोडक्ट बेच सकते है.आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट सेल करेंगे उतना ज्यादा commission मिलेगा हर प्रोडक्ट पर commission अलग अलग होता है इसलिए आप अपनी इच्छा से कोई भी प्रोडक्ट select करके Affiliate Marketing कर सकते है. और अच्छी खासी income कर सकते है.
6.2. किसी के Instagram अकाउंट को प्रोमोट
करके आप दूसरे Instagram accounts को promote करके उनसे पैसे ले सकते हैं। जब आपके अकाउंट पर अच्छे खासे followers हो जाएंगे तो बहुत से लोग आपसे contact करेंगे और आपको अपने अकाउंट को Promote करने के लिए पैसे देंगे आप उनकी पोस्ट को अपने पेज पर , डालने के पैसे ले सकते है आप पेज के Highlights के सेक्शन में भी डाल दे कि आप paid प्रमोशन करते है.
6.3 अपने Product को sell करके
यदि आपका खुद का कोई Business है तो Instagram की मदद से आप उनका प्रमोशन कर सकते है। इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट के Photo या Video को Share करना है तथा उस प्रोडक्ट की पूरी Detail नीचे कैप्शन में लिख देनी है जिससे जो व्यक्ति उस वस्तु को खरीदना चाहता वो आपसे सीधा Contact कर सकता है.
6.4 इंस्टाग्राम अकाउंट को sell करके
अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में follower ज्यादा है तो आप अपना account sell करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। अगर आपके follower तथा engagement अच्छे है तो कोई भी आपका account खरीद सकता है और आप इंस्टाग्राम account sell करके भी पैसा कमा सकते हैं.
6.5 Brand को Promote करके
जब आपके इंस्टाग्राम मे अच्छे खासे फॉलोवर हो जाते है तो जिस भी niche में आप grow करते है उसी से संबंधित बड़ी बड़ी कंपनियां या ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स को आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रमोट करते हैं, और एक पोस्ट के अच्छे खासे पैसे भी देते हैं.
6.6 Photos को sell करके
अगर आप एक अच्छे photographer हो तो आप इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको अपनी क्लिक की गई फोटो के ऊपर अपना watermark डालकर पोस्ट की description में अपनी contact इंफॉर्मेशन डाल दे.ताकि अगर आपकी फोटो किसी को अच्छी लगती है तो वो आपसे contact करके उसे खरीद सकता है.
6.7 इंस्टाग्राम अकाउंट को Manage करके
अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे से मैनेज के लेते हैं तो आप दूसरे brands के इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करके पैसे कमा सकते हैं। इस के लिए आपको Brands से Contact करना होगा जिस के लिए आप सीधे उनके इंस्टाग्राम पेज पर भी मेसेज कर सकते हैं या फिर उन्हे और सोशल मीडिया platofrms से भी contact कर सकते हैं.
यहा पर हमने इंस्टाग्राम से पैसे केसे कमा सकते है के बारे मे सारी जानकारी दी उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल गई होगी अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ share करे. और कुछ पूछना चाहते है तो comment करे.