vastu tips : वास्तु के अनुसार गरीबी कों न्योता देती है ये गलतिया

वास्तु शास्त्र के मुताबित, रात को किचन में झूठे बर्तन नहीं रखना चाहिए। रात को सोने से पहले रसोई घर को साफ करें। ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है।

बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी नहीं रखना चाहिए। बाथरूम में पानी से भरी एक बाल्टी जरूर रखें। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। साथ ही बाकी बाल्टी को उल्टा करके रखें

कभी भी बिस्तर में बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी क्रोधित हो जाती है।

वास्तु विज्ञान के अनुसार बाथरूम और कीचन एक दूसरे से सटा हुआ नहीं होना चाहिए। ऐसा होने पर  होने पर घर के लोग अधिक बीमार होते हैं।

बाथरुम के नकारात्मक उर्जा को दूर करने के लिए कांच के एक कटोरे में समुद्री नमक भरकर रख दे

घर का बीच बाला भाग को हमेशा खाली रखें। अत्यधिक सामान को जब हम इस भाग में रखते हैं तो घर में प्रवेश करने वाली सकारात्मक ऊर्जा बाधित होती है।