Vastu Tips For Kitchen किचन में भूलकर भी इन 2 बर्तनों को उल्टा न रखें , वरना हो जाएंगे कंगाल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तवा और कढ़ाई कों रसोई में कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तवा और कढ़ाई राहु ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं.
राहु दोष के कारण घर वालो पर इसका अशुभ प्रभाव पड़ता है. ऐसे में आपको तवा और कढ़ाई इस्तेमाल करने के बाद हमेशा सीधे रखने चाहिए.
कभी भी खाना बनाने की दाईं दिशा मे तवा और कढ़ाई नहीं रखनी चाहिए
तवा और कढ़ाई को खाना बनाने के तुरंत बाद नीचे उतार लेना चाहिए
तवा ओर कढ़ाई कों साफ करने के लिए नुकीली चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
कुछ लोग गर्म तवे और कढ़ाई पर पानी डाल देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. गर्म बर्तन पर पानी डालने से भाप निकलती है
भाप के कारण घर में नकारात्मकता आती है. यह जीवन में संकट का कारण बन सकती है.
घर में शीशा किस दिशा में लगाना चाहिए?इस दिशा में बिलकुल ना लगाये शीशा read more