क्या मच्छर, मक्खी कों मारने पर पाप लगता है?
मच्चर आपके ऊपर बैठा हे तो उसे मारने की जगह उड़ाडे क्योकि
जिसको आपने बनाया नहीं उसे मारने का आपको कोई हक नहीं है
अर्थात मच्चर मक्माी कों मारना अच्छा काम नहीं है
जहा तक हो सके हम जीव की रक्छा करे जो भी जीव हमें दिखाई डे रहा है उसमे बराबर अंश है
इसलिए जितना हो सके हिंशा करने से बचे हम अपने बचाव के लिए
इन्हें मर सकते है लेकिन जब बहुत जादा जरुरत हो तब ही मरे अगर बिना मरे कोई उपाय निकलता है तो उसे अपना ले
हम पेल्हे से ही घर में साफ सफाई रखे या दबाई का छिडकाव करे ताकि मारने की जरुरत ही न पड़े
चाणक्य नीति के साथ निर्णय लेने की कला में महारत हासिल हिंदी में