धूप, धूल और मिट्टी के कारण माथे पर टैनिंग हो जाती है. रसोई की ही कुछ चीजें इस टैनिंग को दूर करने में आपकी मदद करेंगी.
गर्मियां तो जा चुकी हैं लेकिन अपने पीछे छोड़ गई है माथे का कालापन. ज्यादातर धूप में माथे पर टैनिंग होने लगती है
यहां बेहद आसान से घरेलू और प्राकृतिक उपाय बताए जा रहे हैं जो माथे की टैनिंग को दूर करने में आपकी मदद करेंगे.
2 चम्मच छाछ को आधा कप पानी में 5 मिनट तक डुबाए रखें. इसमें 2 से 3 चम्मच चाजा प्लेन छाछ मिला लें. इस पेस्ट को अच्छे से मिलाकर माथे पर
और चाहे तो पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें. हल्के हाथ से मलते हुए इसे लगाएं और 20 मिनट रखे रहने के बाद धो लें
एक कटोरी में आधा चम्मच हल्दी लें और जरूरत के अनुसार दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को माथे पर 15 मिनट लगाकर रखें और फिर धो लें. हल्दी टैनिंग को हटाने में बेहद कारगर साबित होती है.
एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन (Besan) लें और उसमें आधा चम्मच हल्दी मिला लें. पानी के साथ इस फेस पैक को बनाएं और माथे के साथ ही
पूरे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक रखें. यह स्किन को एक्सफोलिएट करता है और टैनिंग को दूर भी. आप चाहे तो पानी की जगह पर दूध का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.