नेशनल टेस्टंग एजेंसी ने नीट परीक्षा का परिणाम 13 जून को जारी कर दिया है. NEET UG Result OUT Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट 2023 एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी कर दिया है. NEET रिजल्ट के साथ, NTA ऑल इंडिया टॉपर्स के नाम और कैटेगरी वाइज कट-ऑफ नंबर और पर्सेंटाइल रैंक की घोषणा कर दी है.
NTA NEET UG Results Live Updates:
रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइ पर जाएं.
Step 1: नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
Step 2: होमपेज पर नीट यूजी रिजल्ट 2023 स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
Step3: उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल विवरण के साथ लॉग इन करना होगा।
Step 4: नीट यूजी 2023 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, इसमें दिए गए विवरण की जांच करें।
Step 5: नीट यूजी 2023 रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
एप्लिकेशन नंबर
पासवर्ड
सिक्योरिटी पिन
डेट ऑफ बर्थ
रोल नंबर
NEET UG Result 2023 Declared Live: टॉपर्स चेक करें
आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती और तमिलनाडु के प्रबंजन जे ने नीट परीक्षा 2023 में टॉप किया है.
इस साल 20,38,596 उम्मीदवार नीट परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 11,45,976 उम्मीदवारों ने नीट यूजी रिजल्ट 2023 में क्वालिफाई घोषित किया है.
यह परीक्षा देश के 499 शहरों के 4097 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. वहीं इस नीट यूजी 2023 की परीक्षा देश के बाहर 14 शहरों में भी हुई थी.
NTA NEET UG Result 2023 Live: कट ऑफ यहाँ देखे
अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस: 720-137 अंक (50वां प्रतिशतक)
ओबीसी, एससी, एसटी: 136-107 अंक (40वां पर्सेंटाइल)
यूआर/ईडब्ल्यूएस और पीएच: 136-121 (45वां पर्सेंटाइल)
ओबीई/एससी+पीएच: 120-107 (40वां पर्सेंटाइल)
एसटी+PH: 120-108 (40वां पर्सेंटाइल)
NEET UG Result 2023 Live: टॉप 10 लड़के टॉपर्स
प्रबंजन जे
बोरा वरुण चक्रवर्ती
कौस्तव बाउरी
प्रांजल अग्रवाल
ध्रुव आडवान
सूर्या सिद्धार्थ एन
श्रीनिकेत रवि
स्वयं शक्ति त्रिपाठी
वरुण एस
पार्थ खंडेलवाल
NEET UG Result 2023 Live Updates: टॉप 10 फीमेल टॉपर्स
प्रांजल अग्रवाल – पंजाब
आशिका अग्रवाल – पंजाब
आर्य आर एस – केरल
मीमांशा पर्वत – दिल्ली (एनसीटी)
सुमेघा सिन्हा – राजस्थान
कानी यासाश्री – आंध्र प्रदेश
बरेरा अली – उत्तर प्रदेश
रिद्धि वजरिंगकर – महाराष्ट्र
कवलकुंतला प्रणति रेड्डी – आंध्र प्रदेश
NTA NEET Result 2023: टॉप 50 उम्मीदवारों में 40 लड़के नीट यूजी 2023 के टॉप 50 उम्मीदवारों की मेरिट सूची में 40 मेल कैंडिडेट्स और 10 फीमेल कैंडिडेट्स हैं.
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 1.39 लाख स्टूडेंट्स हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 1.31 लाख और राजस्थान में 1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने क्वालिफाई किया है.
NTA ने 7 मई को भारत के बाहर 14 शहरों सहित देश भर के 499 शहरों में 4,097 केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (UG) आयोजित की थी
- NEET UG result 2023 Live Updates: कैटेगेरी वाइज पास स्टूडेंट
ओबीसी: 525194
एससी: 153674
एसटी: 56381
जनरल: 312405
ईडब्ल्यूएस: 98322
NEET UG 2023: Check reservation criteria
अनुसूचित जाति (एससी) – हर कोर्स में 15% सीटें.
अनुसूचित जनजाति (एसटी) – हर कोर्स में 7.5% सीटें.
विकलांग व्यक्ति (PwBD) – जनरल, जनरल-ईडब्ल्यूएस, ओबीसीएनसीएल, एससी और एसटी श्रेणी की सीटों में से प्रत्येक में 5% सीटें (हॉरिजॉन्टल रिजर्वेशन).
NEET UG 2023: इतनी तरह का होता है कोटा (Types of quotas for admission)
ऑल इंडिया सरकारी कोटा
ऑल इंडिया सरकारी कोटा सहायता प्राप्त.
ऑल इंडिया कोटा प्राइवेट.
राज्य सरकार कोटा / संस्थागत कोटा.
केंद्रीय विश्वविद्यालय/ राष्ट्रीय संस्थान.
डीम्ड यूनिवर्सिटीज
मैनेजमेंट/ एनआरआई कोटा.
रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइ neet.nta.https://neet.nta.nic.in/nic.in पर जाएं