Upstox Kya hai in hindi | Upstox से पैसे कैसे कमाएं?
इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Upstox क्या है और Upstox से पैसे कैसे कमाए. Upstox के बारे मे सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगी
अगर आप Mutual funds, Stock market में interest रखते है तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका है की आप Upstox trading के माध्यम से online earning कर सकते है
Upstox एक बहुत ही Famous Investment Platform है इसमे वर्तमान में 30 लाख से अधिक Customers मौजूद हैं। Upstox के पीछे आपको Tiger Global जैसे कई निवेशक मिलेंगे Upstox निवेशकों और व्यापारियों को Share, Shaired Fund, Digital Gold, में आसानी से Online Investment करने का तरीका प्रदान करता है। तो चलिए जानते है कि Upstox होता क्या और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं.
Upstox क्या है इन हिंदी – (What is Upstox in HIndi)
Upstox एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे आप ShareMarket, Mutual Fund जैसी जगहों पर पैसा लगा सकते है यह India कि Leading Brokerage Companies में से एक है जो Discount Broker, Equity, Commodity जैसे Trading Solution Offer करती है
Upstox एक शेयर मार्केट से संबंधित एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप शेयर मार्केट में काम कर सकते हैं .
Upstox App भारत का दूसरा सबसे बड़ा ब्रोकर एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से लोग शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करते हैं .
Upstox एक तरह का ब्रोकर ऐप है जहां पर आप किसी भी कंपनी के शेयर को कम पैसों में खरीद कर उसे ऊंचे दामों पर बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं .
आप इस ऐप को Upstox App पर क्लिक करके आप बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं .
Upstok अकाउंट खोलने की प्रक्रिया –
Upstok अकाउंट खोलने की प्रक्रिया :-
Step 1. सबसे पहले आपको https://upstox.com/open-account/?f=47BNDH website को open करना है, इसमें आपको create a account पर click करना है.
Step 2. create a account पर click करने के बाद आपको कुछ इस तरह का दिखायी देगा| यहा अपना Email Address और Mobile No. fill करना है| फिर send OTP पर click करना है| Click करते ही आपके mobile पर एक code आएगा उस code को आपको यहाँ दर्ज करना है और आगे बढ़ना है.
Step 3. अब आपको अपना PAN card number और Date of birth type करना है और next पर click करना है.
Step 4. इस step में आपको अपने account से जुड़े जरुरी information fill करनी है.
Step 5. अब आपको जिस तरह का trading account चाहिए उसके हिसाब से option select करें| यहाँ आप अपने अनुसार किसी भी account type को चुन सकते है.
Step 6. अब इस step में आपको अपने bank से जुड़े details fill करने होंगे| इससमे आपको कम से कम एक जरुरी document जरूर submit करना है| जैसे last 6 महीने का bank statement आदि| इसे आप स्किप करके बाद मे भी कर सकते है.
Step 7. Bank की details fill करने के बाद आपको अपना scan किया हुआ signature upload करना है| इसमें एक बात का जरूर ध्यान रखें की अगर आप commodity के लिए account बना रहे हैं तो आपको अपना income document (जैसे salary slip या form 16) भी upload करना होगा.
Step 8. इस step में आपको address proof और Aadhar card के front & back दोनों का scan copy upload करना होगा, फिर आपको आपको PAN card और एक photo upload करना है.
Step 9. जब सभी documents जमा हो जाते है तो आप sign in करने के लिए ready है.
Upstox मे account खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
Upstox मे account खोलने के लिए
अगर आप upstock से पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको पेले upstock download करने के बाद उसमे account बनाना होगा
इस लिंक से account open कर सकते है
https://bv7np.app.goo.gl/RdjPBQ5hoBNd6zkC6
account खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
• पैन कार्ड
• आधार कार्ड
• बैंक अकाउंट
• बैंक अकाउंट पासबुक
• सिग्नेचर
• फोटो/ सेल्फी
इन सभी दस्तावेजों के माध्यम से आप केवल 10 मिनट में Upstox App का अकाउंट बना सकते हैं !
Upstox से पैसे कमाने के तरीके – Upstox से पैसे कैसे कमाए
Upstox से आप घर बैठे पैसे इन 2 तरीकों से पैसे कमा सकते है ये तरीका काफी आसान है-
•Upstox Reffrel के माध्यम से
•Trading के माध्यम से
1.Upstox Reffrel के माध्यम से-
Upstox आपको upstox affiliate आपको प्रोवाइड करता है इसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं जिसे हम Refer And Earn भी कहते हैं Refer And Earn से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप आपको अभी Upstox पर अपना अकाउंट बनाना होगा तब आप यहां से रेफर एंड अर्न कर के पैसा कमा सकते हैं यदि आप किसी अपने दोस्त को Upstox app Refer करते हैं तो और यदि आपका फ्रेंड आपके refer से डाउनलोड करके उसमें Sign up करता है तब उसमें प्रत्येक रेफर पर आपको ₹1200 मिलेंगे जिसमे की 800 रू. रेफर लिंक के द्वारा एकाउंट खोलता है तो तुरंत मिलेंगे और 400 रु. 1 महीने के अंदर यदि आप कोई भी ट्रेड खरीदने पर और जिसने एकाउंट खोला है उसे 1000 रु का brokrage चार्ज 1 महीने के लिए फ्री रहेगा आप जितना जादा Refer करेंगे आपको उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे.
- Trading के माध्यम से-
आप teading करके पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको कुछ Knowledge होनी चाहिए इसके लिए आप YouTube या किसी गाइड की हेल्प से Stock Trading के बारे में पता लगा सकते हैं.
इसके लिए आप दो तरीके से ट्रेडिंग कर सकते हैं
•Intraday Trading
•Delivery Trading - 1.Trading से पैसे कैसे कमाए : Intraday Trading मे आप जिस दिन Stock खरीदते हैं उसी दिन सेल करना होता है जैसे शेयर मार्केट सुबह 9:15 AM Open होती है और 3:30 PM बजे Share Market बंद हो जाती है इसी बीच में आपको ट्रेडिंग करना होता है अगर आप किसी भी Company के Share को खरीदते हैं तो उसको मार्केट बंद होने से पहले आपको Share बेचना है अगर आप Share बेचते हैं तो आप का शेयर ऑटोमेटेकली सेल हो जाएगा चाहे इसमें आपको Profits हो या Loss हो यह ऑटोमेटिक सेल हो जाता है Intraday Trading के लिए आपको इसका अच्छा खासा knowledge होना चाइए.
2.Delivery Trading
Delivery Trading मे किसी Share को खरीद कर उसे 2-3 साल होल्ड करके रख सकते हैं जब Share बढ़ने लगे तो इसे बेच दे अगर आप नए हैं तो आप किसी भी Share को Long Term के लिए खरीदें इसमें आपको ज्यादा फायदा होगा.
Upstock में ट्रेडिंग कैसे करे?
1➡️Create Watchlist
इस से आप watchlist create कर सकते है Watchlist से ट्रेडिंग करने में आसानी होती है इससे आप कंपनी में होने वाले Up & Down को ट्रैक कर सकते है और जब आपको लगे यह सही समय है. उस समय शेयर में इन्वेस्ट कर सकते है.
Watchlist में एक साथ कई कंपनियों को जोड़ा जा सकता है. इसको क्रिएट करना भी बहुत आसान है मेनू में जाते ही एक Create new watchlist का ऑप्शन मिल जायेगा उससे जाकर अपना वॉचलिस्ट बनाये और सेव कर दे.
2➡️Buy Stocks
किसी कंपनी के शेयर्स या स्टॉक्स खरीदने के लिए Portfolio पर जाना होगा और वहा दिए गए Buy बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Fund add करते ही आप Stock खरीद सकते है.
3➡️Sell Stocks
इसके लिए Portfolio से Square off option में जाए यहाँ पर Sell करने का ऑप्शन दिया होता है जहाँ से आप स्टॉक्स सेल कर सकते है.
4➡️Withdraw Funds
पैसो को withdraw करने के लिए जब आप अपने अकाउंट से किसी कंपनी का स्टॉक्स बेचते है तो उसका जितना पैसा होता है उसका 80% आपको तुरंत मिल जाता है. बाकि के 20% एक दिन बाद मिलते है. अगर आप इन्हे अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते है तो इसके लिए Withdraw पर क्लिक करे और यह बैंक में ट्रांसफर हो जायेंगे. पैसो को बैंक अकाउंट में आने के लिए 2 दिन का समय लगता है.