तुनिषा शर्मा जीवन परिचय |Tunisha Sharma Biography in Hindi

तुनिषा शर्मा (अभिनेत्री) का जीवन परिचय , शिक्षा, परिवार (माता-पिता, पति), करियर , तुनिषा शर्मा की मृत्‍यु, उम्र, जीवनी,फिल्मी करियर (Tunisha Sharma Biography in Hindi Education, Family (Father-mother, Husband)  Age, Weight, Height, wiki, family, career, death)
तुनिषा शर्मा एक भारतीय टेलीविज़न और फिल्म एक्ट्रेस हैं. वह भारत की कुछ कलाकारों में से एक थी जिन्होंने 24 दिसंबर 2022 को आत्महत्या कर ली। उस समय वह अपने टीवी शो अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल की शूटिंग कर रही थीं। तुनिशा ने फितूर के साथ अपनी शुरुआत की, जहां उन्होंने छोटी कैटरीना कैफ की भूमिका निभाई। बार बार देखो में भी उन्होंने ऐसा ही किया था। 
वह टेलीविज़न सीरियल इश्क सुभान अल्लाह, इन्टरनेट वाला लव, भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप और गब्बर पूँछवाला के लिए जानी जाती हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

निजी जानकारी (Personal Information)

असल नाम (Real Name) तुनिषा शर्मा
निक नेम(Nick Name) टुनू
पेशा (Profession) अभिनेत्री
जन्म दिनांक (Date of Birth) 4 जनवरी 2002
उम्र (age) – 20
मृत्यु की जगह (Place of Death)मुंबई में शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ (2022) के सेट पर उनका मेकअप रूम।
मृत्यु का कारण (Tunisha sharma death Cause)आत्महत्या
जन्म स्थान (Birth Place) चंडीगढ़, भारत
नागरिकता (Nationality) भारतीय
गृह नगर ( Home Town) चंडीगढ़, भारत
मौजूदा शहर (Current City) चंडीगढ़, भारत
School) ज्ञात नहीं
कॉलेज (College) ज्ञात नहीं
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) स्नातक
पदार्पण (Debut) टेलीविजन : भारत का वीर पुत्रा – महाराणा प्रताप
फिल्म : फितूर (2016
Tunisha Sharma Biography in Hindi
परिवार ( Family) माता: ज्ञात नहीं
Tunisha Sharma father (पिता) ज्ञात नहीं
Tunisha Sharma sister(बहन) ज्ञात नहीं
Tunisha Sharma brother ( भाई) ज्ञात नहीं
Tunisha Sharma Husband Name (पति ) नहीं
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Caste) ज्ञात नहीं
पता (Address) चंडीगढ़, भारत
इंस्टाग्राम _Tunisha sharma instagramतुनिषा शर्मा
Tunisha  Sharma photo
Tunisha Sharma photo

Tunisha Sharma Biography in Hindi

तुनिषा का जन्म 4 जनवरी 2002 को चंडीगढ़ में हुआ था. उन्हें बचपन से ही फिल्मों में काम करने के प्रति जूनून था और वह इसी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती थी. 14 साल की उम्र में उन्हें भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप सीरियल के लिए सेल्क्ट कर लिया गया. जिसमे उन्होंने राजकुमारी चाँद कँवर का किरदार निभाया. इस शो के बाद उन्होंने चक्रवर्ति अशोक सम्राट सीरियल में राजकुमारी अहंकारा का मुख्य किरदार निभाया. इस सीरियल से उन्हें खूब प्रसिद्धी हासिल हुई. इस शो के बाद वह कई टेलीविज़न शो गब्बर पूँछवाला, शेर-ए-पंजाब: महाराणा रणजीत सिंह, इन्टरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह शो में नजर आई.
टेलीविज़न के अलावा तुनिषा फिल्मों की दुनिया में भी सक्रिय हैं वह फिल्म फितूर, बार बार देखो, कहानी 2: दुर्गारानी सिंह और दबंग 3 में काम कर चुकी हैं.

Tunisha Sharma Death News

Tunisha Sharma टीवी पर एक लोकप्रिय चेहरा थी, लेकिन 24 दिसंबर 2022 को उनके आत्महत्या के बाद उनके फैंस काफी सदमे में हैं। Tunisha Sharma ने जो कि एक टीवी एक्ट्रेस थी, उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी है, जानकारी के मुताबिक तूनिशा ने अपने शो “अलीबाबा-दास्तान ए काबुल” के लीड एक्टर सीजन खान के मेकअप रूम में यह बड़ा कदम उठाया है,

रिपोर्ट के मुताबिक तूनिशा पिछले कुछ दिनों से काफी टेंशन में थी।जिसके चलते 24 दिसंबर 2022 को महज 20 साल की उम्र में इस दुनिया को उन्होंने अलविदा कह दिया जैसे ही उनकी लाश फंदे से लटकी देखी गई तो उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, सिर्फ 20 साल की उम्र में ही तूनिशा का यह कदम उनके फैंस को काफी सदमे में पहुंचा दिया है।

शारीरिक जानकारी (Physical Information)

ऊँचाई (Height) 5’5″ फीट
वजन (Weight) 46 किग्रा
आँखों का रंग ( Eye Colour) काला
बालों का रंग (Hair Colour) काला

वैवाहिक और आर्थिक जानकारी (Marital Status and Net Worth Information)

बॉयफ्रेंड (Boy Friends) ज्ञात नहीं
विवाद (Controversies) नहीं
Salary(approx) ज्ञात नहीं
Net Worth ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति(Marital Status) अविवाहित l

Tunisha Sharma Acting career

तूनिशा शर्मा को बचपन से ही अभिनय का शौक था, जब वह 14 साल की थी। तब उन्हें सीरियल भारत के वीर पुत्र “महाराणा प्रताप” के लिए चुना गया था जिसमें उन्होंने राजकुमारी की भूमिका निभाई थी। उसी वर्ष उन्होंने “चक्रवर्ती अशोक सम्राट” टीवी सीरियल में राजकुमारी अहंकारा की भूमिका भी निभाई थी।

इसके बाद उन्होंने “गब्बर” और “शेर ए पंजाब” महाराजा रणजीत सिंह में अभिनय किया 2019 में उन्होंने कलर्स टीवी शो “इंटरनेट वाला लव में” भी भूमिका निभाई 2021 में उन्होंने सोनी सब की साइंस फिक्शन टीवी सीरीज “गायब मोड ऑन” मैं एएसपी अदिति जामवाल के रूप में अभिनय किया, उन्होंने “प्यार हो जाएगा” , “नैनो का यह रोना जाए ना” और “तू बैठे मेरे सामने” जैसे कई संगीत में वीडियो में भी आध्या वर्मा की भूमिका के लिए काफी जानी जाती है।
Tunisha Sharma Biography in Hindi

Tunisha Sharma Television Shows

2015 – Bharat Ka Veer Putra – Maharana Pratap – Chand Kanwar
2015 – Chakravartin Ashoka Samrat – Rajkumari Ahankara
2016 – Gabbar Poonchwala – Sanya
2017 – Sher-E-Punjab: Maharaja Ranjit Singh – Mehtab Kaur
2018-19 – Internet Wala Love – Aadhya Verma
2019-20– Ishq Subhan Allah – Zara/Babli
2021 – Hero – Gayab Mode On – ASP Aditi Jamval
2022 : alibaba dastaan e kabul- Shehzaadi Mariam

Tunisha Sharma Films

2016 – Fitoor – Young Firdaus
2016 – Baar Baar Dekho – Young Diya
2016 – Kahaani 2: Durga Rani Singh – Minnie Sinha
2019 – Dabangg 3 – Hostile Girl

Tunisha Sharma Awards :

Zee Rishtey Award for Favourite Jodi- Ishq Subhan Allah.
ITA Awards for Best Actor (Female) Popular- Chakravartin Ashoka Samrat.

तुनिषा शर्मा से जुड़े रोचक तथ्य(जानकारी)

Tunisha Sharma Biography in Hindi

तुनिषा शर्मा का जन्म और परवरिश चंडीगढ़ में हुई हैं.
मात्र 14 साल की उम्र में वह पहली बार टेलीविज़न पर महाराणा प्रताप सीरियल में नजर आई.
वह सीरियल इन्टरनेट वाला लव और चक्रवर्ती अशोक सम्राट में लीड रोल निभा चुकी हैं.
2019 में वह सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में नजर आएगी.
2016 में उन्होंने फिल्म बार बार देखों में कटरीना कैफ के बचपन का किरदार निभाया था.
तुनिषा कई ब्रांडस के लिए प्रमोशन का कार्य कर चुकी हैं.
वह एक पशुप्रेमी हैं, उनके पास एक पालतू बिल्ली भी हैं.
तुनिषा शर्मा का विडियोयदि आपके पास तुनिषा शर्मा से जुडी और जानकारी हैं तो हमें नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में लिखकर बताये. हम इसे जल्द से जल्द अपडेट करने की कोशिश करेंगे.

FAQ Que – तुनिषा शर्मा की उम्र कितनी थी ?

Ans – 20 साल ( 2022 )

Que – तुनिषा शर्मा का निधन कब हुआ ?

Ans – 24 दिसंबर 2022

Q : तुनिषा शर्मा का जन्म कब हुआ?

Ans – 4 जनवरी 2002

इन्हे भी पड़े

सरगम कौशल का जीवन परिचय ( Sargam Koushal Biography In Hindi)

Tunisha Sharma Biography in Hindi

2 thoughts on “तुनिषा शर्मा जीवन परिचय |Tunisha Sharma Biography in Hindi”

Comments are closed.