PM Rojgar Mela Scheme2022:10 लाख नौकरियां, Apply Online, Registration

Toc

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Rojgar Mela Scheme2022:10 लाख नौकरियां, Apply Online, Registration

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेला (Pm Rojgar Mela) की शुरुआत की. इस अभियान के तहत 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में चयनित 75,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बीते आठ वर्षों में देश में रोजगार और स्वरोजगार का जो अभियान चल रहा है,

आज उसमें एक और कड़ी जुड़ रही है. ये कड़ी है रोजगार मेले की. आज केंद्र सरकार 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पद दे रही है.”उन्होंने आज नियुक्ति पत्र पाप्त करने वाले युवाओं को बधाई भी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने 75 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा.

PM Rojgar Mela मे पीएम मोदी ने कहा “आज हमारा सबसे अधिक बल युवाओं के कौशल विकास पर है. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत देश के उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से युवाओं को ट्रेनिंग देने की एक बहुत बड़ा अभियान चल रहा है. इसके तहत अभी तक सवा करोड़ से अधिक युवाओं को स्किल इंडिया अभियान की मदद से ट्रेन किया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि “भारत कई मायनों में आत्मनिर्भर बन रहा है. एक आयातक से भारत निर्यातक की भूमिका में आ रहा है. अनेक सेक्टर में भारत ग्लोबल हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा हैं. बीते वर्षों में सेल्फ हेल्प ग्रुप से 8 करोड़ महिलाएं जुड़ी हैं, जिन्हें भारत सरकार आर्थिक मदद दे रही हैं. ये करोड़ों महिलाएं अब अपने बनाए उत्पाद देशभर में बिक्री कर रही हैं, अपनी आय बढ़ा रही हैं.

PM Rojgar Mela Scheme2022

रिक्तियों को भरने की दिशा में मिशन मोड

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश के मुताबिक सभी मंत्रालय व विभाग स्वीकृत पदों के बरक्स मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में मिशन मोड में काम कर रहे हैं. देश भर से चयनित नए कर्मियों को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जायेगा. नवनियुक्त कर्मी विभिन्न स्तरों पर सरकार में शामिल होंगे. मसलन, समूह-ए, समूह-बी (राजपत्रित), समूह-बी (अराजपत्रित) और समूह-सी.

इन पदों पर हो रही नियुक्तियां

पीएमओ ने कहा कि जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं, उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस अन्य शामिल हैं. पीएमओ ने कहा कि ये नियुक्तियां मंत्रालयों व विभागों द्वारा खुद से या नियुक्ति एजेंसियों के माध्यम से मिशन मोड में की जा रही हैं. इन एजेंसियों में संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग और रेलवे भर्ती बोर्ड शामिल हैं. पीएमओ ने बताया कि तेज गति से नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है और तकनीकी रूप से सक्षम बनाया गया है.

PM Rozgar Mela 2022 Complete Summary

Yojana NamePM Rojgar Mela 2022
Launched byPM Shri Narendra Modi
Launch Date22 October 2022
Total Vacancies10,00,000
Type of VacanciesGroup A, Group B, Group C, Group D
DepartmentsUPSC, SSC, Railway and 38 Ministries
PM Rojgar Mela Scheme2022
PM Modi Rojgar Yojana 2022 Online Registration Start date22 October 2022
Official WebsiteUpdating Soon

PM Rojgar Mela Vacancy Distribution 2022 Department-wise

 Ministry/Department NameGrade A(G)Grade B(G)Grade B(NG)Grade C(NG)Total
Agricultural Research & Education353213
Agriculture, Cooperation & Farmer Welfare23019121715722210
Fisheries, Animal Husbandry & Dairying130575715981842
Atomic Energy900130164267889460
AYUSH34313914118
Bio-Technology47-253383
Cabinet Secretariat11-4232454
Chemicals & Petrochemicals240192972
Civil Aviation204104227382917
Coal19302299170
Commerce37733366312022585
Consumer Affairs385676371541
Corporate Affairs217862946231220
Culture2121063129353788
Defence (Civilian)4029765939366213652264706
Devolopment of NE Region12184238110
Drinking Water and Sanitation1263121249
Empowerment of Person with Disabilities221281162
Earth Sciences41669538415483043
Economic Affiars893817162306
Environment, Forests & Climate Change21216456213642302
Expenditure10910298155464
Fertilizers09203160
Financial Services6444101130339
Food & Public Distribution181164222405
Food Processing Industries71981953
Health & Family Walfare197548614321769
Health Research239317
Heavy Industries1619144796
Higher Education51791164313
Home Affairs3855131817864120499143536
Indian Audit & Accounts95024558242170525934
Promotion of Industry and Internal Trade10398156105462
Information and Broadcasting14015027314782041
Electronics & Information Technology563112977961568
Investment & Public Asset Management255214
Labour & Employment3701234318722408
Land Resources156231357
Law and Justice166144169458937
Micro, Small and Medium Enterprises121573771
Mines1556652187329827063
Minority Affairs27323032121
New & Renewable Energy372552592
Panchayati Raj31882756
Parliamentary Affairs21210-529
Personnel, Public Grievances and Pensions34032984910172535
Petroleum and Natural Gas16152170122
Pharmaceuticals61312536
Planning (Niti Ayog)58158170233
Posts33815802258790790050
Power207119193271790
President’s Secretariat95166191
Prime Minster’s Office-251318123129
Public Enterprises63122041
Railways1420904117291502293943
Revenue40035309182835264880243
Road Transport & Highways62478296287
Rural Development15543157157
School Education and Literacy33134869163
Science & Technology324239158663948543
Scientific & Industrial Research116161346
Ports, Shipping and Waterways90682146711043
Skill Development and Entrepreneurship9555304244698
Social justice & Empowerment405371105269
Space2627832414422106
Statistics and Programme Implementation13117414004512156
Steel151372257
Telecommunication-13546264-9167
Textiles572660358501
Tourism12112596144
Tribal Affairs24223962147
Union Public Service Commission36100144377657
Housing and Urban Affairs20324515421492751
Vice President’s secretariat00268
Water Resources, River Development & Ganga Rejuvenation19374397449566860
Woman & Child Development267362192353
Youth Affairs and Sports8203057115
235842628292525836936979327

read more

भारत में लुप्त हुए, अब वापस आए चीते – कब क्या हुआ, चीतों का इतिहास, जानिए सारी जानकारी

PM Rojgar Mela Scheme2022

Q – प्रधानमंत्री रोजगार मेला क्या है?

Ans – केंद्र सरकार द्वारा 18 माह में 10 लाख रोजगार देने के लिए पीएम रोजगार मेला की शुरुआत की है, इसके पहले चरण में 75000 बेरोजगारों को रोजगार दिया जा रहा है। सरकार इस अभियान के तहत कुल 10 लाख रोजगार देगी।

Q 2 – प्रधानमंत्री रोजगार मेला के अंतर्गत किन – किन विभागों में पदों की नियुक्तियां की जाएगी?

Ans – इस योजना के तहत गृह मंत्रालय, रक्षा, सूचना, रेलवे, श्रम एवं रोजगार, कस्टम सहित कुल 28 विभागों के रिक्त पदों को भरा जायेगा।

PM Modi Rozagar Mela योजना कब लांच की गई

22 अक्टूबर 2022