Why is street hypnosis done? How is street hypnosis dangerous for humansक्यों होता है सड़क सम्मोहन ? मनुष्यों के लिए किस प्रकार खतरनाक है सड़क सम्मोहन किसी सड़क दुर्घटना के बाद चालक को ये कहते हुए सुना होगा कि उसे याद ही नहीं है कि गाड़ी कैसे टकरा गई !ये स्थिति सड़क सम्मोहन की है ,ज्यादा देर तक और लगातार ड्राइव करने पर सड़क सम्मोहन हो सकता है ,ऐसी स्थिति में चालक की आँखे तो खुली रहती है परन्तु उसका दिमाग कही और होता है ,इसके कारण उसे सामने से आ रही गाड़ियोंका भी आभास नहीं होता और आस -पास होने वाली गतिविधियों भी याद नहीं रहती ,अगर समय रहते होश वापस नहीं आता है तो दुर्घटना भी हो सकती है।
क्यों होता है सड़क सम्मोहन ?
- गाड़ी चलाते समय अचानक दिमाग में कुछ और बाते चलने लगती है।
- जब चालक को दूर तक कोई गाड़ी नहीं दिखाई देती तो वह गाड़ी कि गति बड़ा देता है,इससे भी सड़क सम्मोहन हो सकता है।
- लगातार फलको को न झपकाना भी कारण हो सकता है।
- कभी-कभी रास्तो के किनारे कोई भी दुकान नहीं दिखने या खाली सड़क पर लगातार गाड़ी चलाने से ऐसा हो सकता है।
- बीमारी या बहुत थकी हुई हालत में गाड़ी चलाने से यह समस्या हो सकती है।
यह भी पढे :-पान के पत्ते के 10 फायदे और नुकसान| Betel Leaf Benefits and Side Effects in Hindi
बचाब ऐसे संभब है
दिमाग को सक्रिए रखे:-
गाड़ी चलाते समय अपने दिमाग को सक्रिए रखे ,यदि नींद आये तो थोड़ी देर के लिए किसी स्थान पर रुके और चाय भी पी सकते है इसके साथ ही दिमाग को सक्रिए रखने के लिए बीच- बीच में गाने गाते रहे।
बीच में आराम करे:-
लगातार गाड़ी न चलाए,अगर सफ़र बहुत लंबा है तो हर 100 कि.मी. ड्राइव करने के बाद कही भी गाड़ी रोककर कम से कम एक घंटा आराम करे, इसके शारीरिक और मानसिक थकान दूर होगी .अगर आपको भ्रम का अहसास होता है तो फ़ौरन गाड़ी रोके और आंखे बंद करके कुछ मिनिट आराम करे।
दिमाग कसरत करे
आप सफ़र कर रहे है तो सोचे कि उस दोरान कौन -सा शहर, कौन-सा गाव या कौन -सा वह प्रमुख स्थान है जिसे आप याद रखेंगे ,इससे दिमाग सक्रिए रहेगा और उसकी कसरत भी होगी।
रास्ता बदल ले:-
अगर रोज लंबा सफ़र तय करते है और एक ही रास्ते से जाते है तो सड़क बदल कर देखे .दर असल एक ही सड़क से आने -जाने पर हमें उसकी आदत हो जाती है लेकिन अगर नए -नए रास्तो को इस्तेमाल करेंगे तो गाड़ी ध्यान से चलायेगा।
स्वस्थ हो तभी ड्राइव करे:-
गाड़ी चलाने से पहले यह सुनिश्चित करे कि आप मानसिक और शारीरिक रुप से स्वस्थ है यदि पूरी तरह से स्वस्थ होगे तो किसी तरह कि दिक्कत होने कि संभाबना कम होगी।
संगीत बदल कर सुने:-
कार में गानों कि एक ही प्ले लिस्ट सुनते है तो हमारे कानो को इसकी आदत हो जाती है कई बार गाड़ी चलाते हुए इन्हें सुनते तो है लेकिनं पूरी तरह से ध्यान नहीं होता ,बहेतर होगा कि हर बार नए गाने लिस्ट में डाले जिससे आप ध्यान से सुनेगे।
रियर व्यू मिरर में देखे:-
रियर व्यू मिरर केवल पीछे से चित्र पर नजर रखने में ही मदद नहीं करता बल्कि दिमाग को सक्रिए भी रखता है गाड़ी चलाते वक्त रियर व्यू मिरर में बार बार देखे, जब दिमाग और आँखे लगातार काम करेंगी ,तो सड़क सम्मोहन होने का जोखिम भी नहीं होगा।
रात में ड्राइव न करे:-
शरीर कि घडी कि अनुसार चले,यानी कि जब सोने का बक्त हो तो उस समय ड्राइव न करे ,जैसे कि रात का समय सोने के लिए है और शरीर को उसकी आदत भी है इस समय ड्राइव करते वक्त सड़क सम्मोहन होने की आशंका जादा होती है।
नोट:-हेल्लो दोस्तों मेरा नाम शुभम है अगर आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज हमारे whatsapp ग्रुप को जरुरु ज्वाइन करे, यहाँ हम कई विषयों पर आपसे कई प्रकार कि जानकारी शेयर करते है तो प्लीज ग्रुप ज्वाइन करे ,लिंक नीचे दी गयी है और अगर मुझसे आर्टिकल लिखते समय कोई गलती हो गयी हो तो उसके लिए मुझे माफ़ करे …में अपनी गलती सुदारने कि पूरी कोशिश करूँगा।thank you…
लिंक:- Whatapps Link